कोडरमा: चंदवारा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों ने इस वारदात में एक और युवक के शामिल होने की बात कही है, जो फरार है।
जानकारी के अनुसार इन्होंने 14 मई को रात के लगभग 10 बजे तितरचांच से तिलैया डैम जाने वाली पक्की सड़क डीवीसी फॉरेस्ट मोड़ के पास रोककर मारपीट कर ग्लैमर बाइक (जेएच12एच 1359) लूट ली थी।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त होने वाली अपाची बाइक (जेएच12एल 6272) व लुटे हुए ग्लैमर बाइक (जेएच12एच 1359) को बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह ने बताया कि रामजी कुमार ने चंदवारा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था।
एसआई विनय कुमार ने 26 मई को प्रेम कुमार चंद्रवंशी (23) व गुड्डु विश्वकर्मा (21) को गिरफ्तार किया। दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया।
इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी प्रभात सिंह के शामिल होने की बात कही जो कि फरार है। दोनों युवकों को चंदवारा पुलिस ने जेल भेज दिया है।