लातेहार में नदी में डूबे दो युवक, एक की मिली लाश

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना (Balumath Police Station) क्षेत्र अंतर्गत जीपुआ गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा लापता है।

Digital Desk
1 Min Read

Two youth drowned in river in Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना (Balumath Police Station) क्षेत्र अंतर्गत जीपुआ गांव में मंगलवार को नहाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा लापता है।

मृतक युवक की पहचान जीपुआ गांव निवासी मोहम्मद शाहबाज (19)के रूप में हुई है। वहीं, लापता युवक मोहम्मद फरहान है। दोनों युवक चचेरे भाई थे।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोनों युवक दामोदर नदी में नहाने गए थे। इसी बीच एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी गया लेकिन नदी की तेजधार में वह भी बह गया।

घटना की जानकारी जब स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के पास पहुंचकर युवकों की खोज भी आरंभ कर दिए। इनमें मोहम्मद शाहबाज का शव मिल गया जबकि मोहम्मद फरहान का कोई पता नहीं चल पाया। Police को भी सूचन दे दी गई है।

Share This Article