Two Youths Arrested with Brown Sugar and Ganja in Ranchi: रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर (Brown Sugar) और गांजा (Ganja ) के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में चान्हो थाना निवासी विक्की कुमार साव और नरकोपी थाना निवासी भीमा कुमार साहू शामिल हैं। इनके पास से ग्यारह 11 पुड़ियां ब्राउन शुगर और 5.20 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कचहरी चौक के पास नशीले पदार्थ (Narcotics) की खरीद-बिक्री हो रही है।
सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को Brown Sugar और गांजा के साथ गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।