Jariagarh Road Accident : एक दुर्घटना ने जरियागढ़ थाना (Jariagarh Police station) क्षेत्र को अपनी गहरी छाप छोड़ दी है, जहां हाइवा और Bike की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।
घटना रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास की गई, जिसमें 18 वर्षीय अनूप तोपनो, जो कामडारा के सोनमेर गांव के निवासी थे, और एक अनजान युवक शामिल थे।
पुलिस ने मौके पर शवों को कब्जे में लिया और Post Mortem के लिए Sadar Hospital, खूंटी भेज दिया है। दुर्घटना के पश्चात चालक हाइवा ने जरियागढ़ थाना की ओर भाग निकला, जबकि पुलिस हाइवा के चालक का पता लगाने में जुटी है।