बाइक सवार दो युवकों ने युवती से छीना मोबाइल

बाइक सवार दो युवकों ने 17 अगस्त की रात आठ बजे बरियात् थाना (Bariatu olice station) क्षेत्र निवासी एक युवती से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों मोरहाबादी (Morabadi) की ओर भाग गये।

Digital Desk
1 Min Read

Two Youths snatched Mobile from the Girl : बाइक सवार दो युवकों ने 17 अगस्त की रात आठ बजे बरियात् थाना (Bariatu olice station) क्षेत्र निवासी एक युवती से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों मोरहाबादी (Morabadi) की ओर भाग गये।

इस संबंध में युवती ने बरियातू थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है। छिनतई उनके घर के सामने ही हुई। वह अपने घर से निकल कर खरीदारी करने जा रही थी। इसी दौरान छिनतई हुई।

गौरतलब है कि जिस जगह पर छिनतई हुई, वह छिनतई का ब्लैक स्पॉट बन गया है। यहां पर कई बार महिलाओं से चेन की छिनतई हो चुकी है।

इधर, प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था। रात होने की वजह से वह उनके बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस आसपास का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है।

Share This Article