Check Dam of Kharkai river died due to drowning.: जमशेदपुर जिले के RIT थानांतर्गत आसंगी बस्ती स्थित खरकई नदी के चेक डैम (Check Dam) पर नहाने के दौरान रविवार की शाम करीब 3 बजे दो नाबालिग लड़के डैम में डूब गए।
मृतकों में इच्छापुर लाइन टोला निवासी आदित्य उर्फ भोलू महतो और गोलू उर्फ सुमित मोदी शामिल है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है परेशानी
घटना की जानकारी पाकर RITथाना प्रभारी विनय कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और डूबे दोनो युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस ने नदी का पानी कम करने के लिए गाजिया चेकडैम बंद करने को लेकर निर्देश दिए हैं। वहीं जमशेदपुर से SDRF और NDRF की टीम को भी बुलाया गया है। पानी का काफी प्रेशर होने के चलते Rescue Operation चलाने में दिक्कत आ रही है। बचाव दल पानी कम होने का इंतजार कर रहा है।