UGC NET Exam : 18 जून को UGC NET की परीक्षा होगी। 83 विषयों के लिए OMR शीट पर पैन और Paper Mode पर आयोजित यह परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पहली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक होगी, पहली पाली में 42 और दूसरी पाली में 41 विषयों की परीक्षा होगी, अभ्यर्थी JRF व Assistant Professor, Assistant Professor and PhD नामांकन या सिर्फ PHD नामांकन के लिए इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इधर 18 जून की ही विदि सहित JPSC की परीक्षा के रहने के कारण कई विद्यार्थी Confusion की स्थिति में है। एनटीए परीक्षा से 10 दिन पहले सिटी सेंटर की घोषणा कर देगा। इसके बाद Admit Card डाउनलोड किया जा सकेगा।