UK representatives met CM Champai Soren: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय (Jharkhand Ministry) में Sinomin Specialty Fluids, यूके के प्रतिनिधि बेन अब्राहम एवं गैरी कोलमैन ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने राज्य में Oil एवं गैस के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई।
इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल एवंबे ऑयल सर्विसेज के CEO विद्यासागर शाह उपस्थित थे।