Murder by Strangulation and Shooting: पश्चिमी सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित सोनुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर और गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई है।
हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। समाचार लिखे जाने तक युवक का पहचान नहीं हो पाया है।
बताया जाता है कि सोनुआ थाना (Sonua Police station) क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित नचलदा गांव में गुरुवार की रात एक अज्ञात युवक का धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई।
सूचना है कि उसके मोटरसाइकिल को भी जला दिया गया है। अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र हाेने के कारण घटना की जानकारी शुक्रवार काे ग्रामीणाें काे मिली तो इसकी सूचना सोनुआ थाना Police को दी गई। इस संबंध में पोड़ाहाट DSP पारस राणा ने बताया कि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।