Jharkhand News: मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर में 17 अप्रैल 2025 को खेत से एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि किशोरी के चचेरे चाचा पवन राय ने दुष्कर्म के बाद उसकी लात-घूंसे और डंडे से मारकर हत्या की। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SP पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम 7 बजे किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी। उसी समय पवन भी घर से निकला। नशे की हालत में उसने खेत में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
जब किशोरी ने परिजनों को बताने की बात कही, तो पकड़े जाने के डर से पवन ने डंडे और लात-घूंसे से उसकी हत्या कर दी। पवन ने दावा किया कि उसकी पत्नी के गर्भवती होने के कारण उसने यह कदम उठाया।
शव मिलने के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की। खोजी कुत्ते ने पवन के घर तक सुराग दिया। पूछताछ में पवन यह नहीं बता सका कि घटना के समय वह कहां था।
कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और मामले की आगे की जांच जारी है।