झारखंड

आचानक आई रेडिएटर ब्लास्ट की आवाज और ट्रैक्टर से कूद गया मजदूर, मौत

Laborer Died after being Crushed Under a tractor : घाटशिला थानांतर्गत बड़ाजुड़ी पंचायत के सोराडाबर गांव (Soradabar Village) के समीप शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मृत मजदूर की पहचान मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत कदमडीह गांव निवासी मार्शल टुडू के रूप में हुई है।

घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य देवानी मूर्मू और पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर Tractor चालक और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।

ट्रैक्टर चालक ने बताया की सोराडाबर के समीप आचानक रेडिएटर ब्लास्ट की आवाज आई। जिससे घबराकर मार्शल ट्रैक्टर से कूद गया। इस दौरान Tractor के चक्के की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है। साथ ही Tractor को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker