Young Man Dies Due to Electric Shock : लोहरदगा जिले के कुड़ू थानांतर्गत ग्राम पंचायत चांपी में बिजली तार (Electric Wire) की चपेट में आने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर कुडू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा (Sadar Hospital Lohardaga) भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए लोगों से अपील की।