मारपीट की दो अलग-अलग घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read

Garhwa Maarpit : गढ़वा (Garhwa) जिले के श्रीबंशीधर थानांतर्गत अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल Hospital में भर्ती कराया गया है।

मारपीट की पहली घटना बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव में घटी। जहां बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं दूसरी मारपीट की घटना थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में घटी। जहां बासुदेव तुरीया के 50 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र तुरीया मारपीट के घटना में घायल हो गया।

घायल ने बताया की घर के पास ही सकेंद्र तुरिया के घर गांजा (Ganja) लेने गया था। मांगने पर सकेंद्र तुरिया मारपीट कर घायल कर दिया। घायल बीरेंद्र ने स्थानीय थाना में मारपीट करने के विरुद्ध आवेदन दिया है।

Share This Article