33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ बीच सड़क पर किया प्रदर्शन

कोडरमा जिला में तिलैया थानांतर्गत बाईपास में सोमवार की रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान इकबाल खान के रूप में हुई है। आज मंगलवार को Post ,Mortem के बाद युवक का शौक परिजनों को सौंपा गया।

Digital Desk
2 Min Read

Youth dies after Coming in Contact with 33 thousand volt Wire : कोडरमा जिला में तिलैया थानांतर्गत बाईपास में सोमवार की रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान इकबाल खान के रूप में हुई है। आज मंगलवार को Post ,Mortem के बाद युवक का शौक परिजनों को सौंपा गया।

जिसके बाद परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को जाम कर दिया और सड़क पर बीचों-बीच शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने Four Lane निर्माण कंपनी के साथ बिजली विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

मुआवजा देने और 33 हजार वोल्ट तार को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर घटना घटी है वहां से ठीक बगल में इकबाल का घर था और निर्माण कंपनी की ओर से फोरलेन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में लगे बांस भीगे हुए थे, जो दूसरी तरफ से 33 हजार वोल्ट तार से सटा हुआ था।

इस बांस की चपेट में आते ही इकबाल को करंट का जोरदार झटका लगा और वहीं पर उसकी मौत हो गई। इस जाम के कारण रांची पटना मुख्य मार्ग (Ranchi Patna Main Road) के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई हैं।

आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ 33 हजार वोल्ट का तार वहां से हटाने की मांग पर अड़े हैं। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article