अज्ञात वाहन ने चरवाहा और उसके मवेशियों को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पलामू जिले के सतबरवा थानांतर्गत पिपरा गांव (Pipra village) में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने गांव के ही एक चरवाहा और उसके मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया।

Central Desk
1 Min Read

Palamu Road Accident : पलामू जिले के सतबरवा थानांतर्गत पिपरा गांव (Pipra village) में शनिवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने गांव के ही एक चरवाहा और उसके मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चरवाहा रविंद्र मेहता और उसके दो मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर दो घंटे तक डाल्टनगंज-रांची नेशनल हाईवे (Daltonganj-Ranchi National Highway) को जाम कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया और मृत चरवाहे के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया।

Share This Article