कोडरमा सदर अस्पताल का होगा अपग्रेडेशन, भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू

Digital News
2 Min Read

कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जल्द ही नए रूप और अत्याधुनिक सुविधाओं और बहुमंजिली इमारत से सुसज्जित नजर आएगा।

अस्पताल को अपग्रेडेशन कर 200 बेड का अस्पताल बनाने को लेकर सोमवार को भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकल के छात्रों के लिए प्रेक्टिस और जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए तीन वर्ष पूर्व इस योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। लेकिन शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था।

कुल 70 करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना का निर्माण एजेंसी सिम्प्लेक्स कम्पनी के द्वारा कराया जाएगा।

निर्माण कम्पनी के डीजीएम संजीव कुंडू और भवन निगम के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 1.50 लाख वर्ग फीट में बेसमेंट के साथ छह मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसको लेकर पहले अस्पताल परिसर में बने पुराने अनुमंडलीय अस्पताल भवन समेत अन्य भवनों को हटाने का काम शुरू हुआ है।

नए अस्पताल भवन में न्यू वार्ड ब्लॉक, ईएसएस बिल्डिंग, सीएसएसबी, एचएसडी, एसटीपी यूजीटी आदि भवन बनाये जाएंगे।

सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित अनुमंडलीय अस्पताल भवन अंग्रेजों के जमाने का बताया जाता है।

इस अस्पताल का निर्माण कब हुआ, इसका ठीकठाक समय अभी के पदाधिकारियों को नही है। स्थानीय बुजुर्गों की मानें तो यह भवन अंग्रेजों के जमाने का है।

सदर अस्पताल का अपग्रेडेशन कार्य होने से अस्पताल परिसर में वर्षों पूर्व बने अनुमंडलीय अस्पताल भवन के अलावे सिविल सर्जन का पुराना कार्यालय, ट्रूनेट जांच कार्यालय, दीदी किचन, पुराना ब्लड बैंक भवन समेत 12 पुराने भवनों को तोड़ा जाएगा।

इसकी शुरुआत सोमवार से हो गयी है। इसके अलावे अस्पताल परिसर में लगे 14 पेड़ों को भी काटा जाएगा। विभाग से एनओसी मिलते ही पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Share This Article