Uproar among students in Ganesh Lal Aggarwal College of Palamu: नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित स्नातक सत्र 2018-21 एवं सत्र 2019-22 की बिजनेस मनेजमेंट (Business Management) की परीक्षा प्रश्न पत्र नहीं मिलने के कारण नहीं हो सकी।
जैसे ही विद्यार्थियों को सूचना मिली कि Business Management की परीक्षा 8 जुलाई को ही हो गयी है, छात्र-छात्राओं ने अपना एडमिट कार्ड दिखाया, जिसमें 12 जुलाई की तिथि अंकित थी।
विद्यार्थियों ने अपना प्रवेश पत्र दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक तिवारी एवं जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर ने छात्राओं से मिलकर उनकी समस्या को सुना और तुरंत विद्यार्थियों को लेकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया और उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की की मांग की। नारेबाजी शुरू कर दी।
NPU परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि NCCCF के कारण ऐसी गलती हुई है उसको शोकॉज कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इस दौरान विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कुलपति को बुलाने की मांग करते रहे।
इस मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, रंजन कुमार यादव, टिंकू आनंद, अभिनव कुमार तिवारी, आरती कुजूर, संध्या कुमारी, पल्लवी आदि उपस्थित थे।