Uproar over patient’s death in Sadar Hospital : राजधानी Ranchi के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कल सोमवार को प्लास्टिक एनीमिया (Plastic Anemia) से पीड़ित मरीज अमन की मौत (Death) हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अमन NIT का छात्र था और उसे 18 जनवरी को मेडिका अस्पताल से सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया।
जिसके बाद हालात बिगड़ते देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुलाकर स्थिति संभाला।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
इस संबंध में मृतक के चाचा कौशल मिश्रा ने बताया कि इलाज के दौरान एक से सवा लाख रुपए की दवाइयां बाहर से मंगवाई गईं और 58 हजार रुपए की जांच कराई गई।
उन्होंने अस्पताल की खराब ऑक्सीजन सप्लाई, गंदी बेडशीट और अन्य अव्यवस्थाओं का भी जिक्र किया।
उनका कहना था कि राज्य का एकमात्र हेमेटोलॉजिस्ट सदर अस्पताल में उपलब्ध होने के कारण उन्होंने अपने भतीजे का इलाज यहां कराने का निर्णय लिया।
अस्पताल प्रशासन ने किया आरोपों का खंडन
वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए हर संभव इलाज किया गया।
हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक रंजन ने बताया कि अमन प्लास्टिक एनीमिया नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिसमें बोनमैरो सूखने के कारण खून और प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है।
उन्होंने कहा, “इलाज से पहले परिजनों को मरीज की स्थिति और संभावित जोखिमों के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी।”
डॉ. रंजन ने बताया कि मरीज को संक्रमण से बचाने के लिए जनरल वार्ड में रखा गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई। हालांकि, मरीज की गंभीर स्थिति के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।