धनबाद में पानी की समस्या को लेकर हंगामा, जमकर की नारेबाजी

Digital News
1 Min Read

धनबाद: इस प्रचंड गर्मी में झरिया वासियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है।

शनिवार को इसी से नाराज होकर झरिया चौथाई कुली नगर निगम वार्ड नंबर 45 के लोगों ने भगतडीह वाटर बोर्ड कार्यालय का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया।

साथ ही झमाडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

लोगों का आरोप है कि इन लोगों के घर में पानी का कनेक्शन है।

मीटर का बिल भी देते हैं लेकिन झमाडा कर्मियों के द्वारा यहाँ सैकड़ों अवैध कनेक्शन दिए जाने के कारण इन लोगों के घरों तक पानी ही नहीं आ पता। जिससे इन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वैध कनेक्शन होने और बिल का सही समय पर भुगतान करने के बाद भी इन्हें पानी के लिए मीलों दूर भटकना पड़ता है।

Share This Article