रामगढ़ में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए लगेगा टीकाकरण शिविर

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: जिले में दो जून से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है।

मंगलवार को डीसी संदीप सिंह ने बताया कि इस आयु वर्ग के लोगों को कोविन पोर्टल अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

रामगढ़ शहर में रामगढ़ कॉलेज, छावनी बालिका मध्य विद्यालय सुभाष चौक और कुंदरू कला पंचायत भवन में शिविर लगेगा।

मांडू प्रखंड अंतर्गत आदिवासी आवासीय स्कूल मांडू, रेफरल अस्पताल भरेचनगर और टाटा स्टील स्पोर्ट्स हॉस्टल घाटोटांड़ में शिविर लगेगा।

गोला प्रखंड अंतर्गत आवासीय विद्यालय गोला और सीपी सिंह कॉलेज कामता गोला, पतरातू प्रखंड अंतर्गत जीएम कॉलेज भुरकुंडा, पीवीयूएनएल अस्पताल पतरातू, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत चितरपुर कॉलेज, दुलमी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र बुध बाजार सिरु में शिविर लगेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article