देवघर: मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद के निर्देशानुसार आज मधुपुर में कुल 550 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ।
इसमें से 300 व्यक्तियों को अनुमंडल अस्पताल में, 250 व्यक्तियों को रेलवे अस्पताल में, वैक्सीनेशन किया गया।
वहीं, कोरोना जांच में आज कुल 107 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए गए।
आज किए गए जांच में 33 का आरटीपीसीआर, 32 का ट्रूनेट, 42 व्यक्तियों का एंटी जैन किट के द्वारा जांच किया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगातार अनुमंडल क्षेत्र में वैक्सीनेशन और जांच किया जा रहा है।
साथ ही साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सभी को कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सलाह भी दिए जा रहे हैं।
लोगों को वैक्सीनेशन कराने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन और कोरोना जांच में डॉक्टर मोहम्मद शाहिद के साथ आयुष चिकित्सक डॉक्टर इकबाल, एमपीडब्ल्यू तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम लगी हुई है।