रामगढ़ में मारवाड़ी समाज के 300 युवाओं का हुआ टीकाकरण

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहर के मारवाड़ी समाज के युवाओं के लिए लगाए गए दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप में 300 लोगों को टीका लगाया गया है। वैक्सीनेशन कैंप का समापन मंगलवार की शाम किया गया।

शहर के गोलपार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर निधि बजाज एवं उसकी टीम ने ना सिर्फ लोगों को वैक्सीन लगाया, बल्कि उन्हें इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि वे अपने आसपास सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेंगे।

डॉ निधि बजाज ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है।

इसके दोनों डोज लगने के बाद कोरोना होने का खतरा नहीं के बराबर होता है।

किसी को कोरोना हो भी जाता है तो वह बड़ी आसानी से घर में ही ठीक हो जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज युवा पीढ़ी वैक्सीन लगवा रही है। वह अपने आसपास लोगों को ही जागरूक करेंगे।

इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में युवा मंच अध्यक्ष निलिंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, सचिव आशीष जैन, कोषाध्यक्ष रचित अग्रवाल, अरुण बगड़िया, वरुण बगड़िया, लोकेश बगड़िया, ऋषभ अग्रवाल, राहुल शर्मा, राकेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष मिमानी, आशीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमन बोनदिया आदि सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article