रामगढ़: जिले में कोरोना वैक्सीन लगभग खत्म हो चुका है। जिला प्रशासन ने 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को लगने वाले वैक्सीन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
अब इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन आने का इंतजार करना होगा।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि रामगढ़ जिले को 132110 वैक्सीन उपलब्ध हुआ था। इनमें 7390 वैक्सीन अभी बचा हुआ है।
इससे 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को पहला एवं दूसरा डोज लगाया जा रहा है।
वैक्सीन की कमी की वजह से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को लगने वाले वैक्सीन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा जिला प्रशासन द्वारा स्लॉट भी ओपन किया जाएगा।