15 सितंबर से टाटानगर से बरहमपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 130 KM प्रति घंटा…

सुबह 5.20 बजे टाटानगर से खुलकर दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी यह ट्रेन

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Vande Bharat train will run Between Tatanagar and Berhampur from September 15.: 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टाटानगर से बरहमपुर रूट पर पहली बार कोई ट्रेन चलेगी। 15 सितंबर से इस रूट पर टाटा बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी।

इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा रहेगी। जबकि औसत स्पीड 83 KM प्रतिघंटा है। टाटा-बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस () का ट्रायल रन रविवार (8 सितंबर) को होगा। रेलवे की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

सुबह 5.20 बजे यह ट्रेन Tatanagar Railway Station से खुलेगी। दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी। वहां से ट्रेन को वापस टाटानगर लाया जाएगा।

PM मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। टाटानगर से पटना और टाटानगर से बरहमपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जानी है। दोनों ट्रेनों का रैक Tatanagar पहुंच गया है। 10 सितंबर को टाटानगर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन होगा।

Share This Article