हेमंत सोरेन और कल्पना ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

CM हेमंत सोरेन रविवार को बनारस (Varanasi) पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान CM ने बाबा विश्वनाथ से झारखंडवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

Central Desk
2 Min Read

CM Hemant Soren and Kalpana Varanasi: CM हेमंत सोरेन रविवार को बनारस (Varanasi) पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान CM ने बाबा विश्वनाथ से झारखंडवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

Image

इसके बाद मुख्यमंत्री काल भैरव के मंदिर पहुंचे और वहां भी प्रार्थना की। इस दौरान हेमंत साेरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) भी मौजूद रहीं।

इससे पहले CM बनारस की गलियों में घूमे। उन्होंने कहा कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने अपने Official X हैंडल पर बनारस की सारी तस्वीरें साझा की है।

Image

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले पोस्ट में CM बनारस की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है।

Image

दूसरे पोस्ट में हेमंत ने चार तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। तीसरे Post में भी हेमंत ने चार फोटोज शेयर किया है। इसमें दोनों पति-पत्नी काल भैरव को हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं।

Image

हेमंत सोरेन शनिवार को ही वाराणसी पहुंचे हैं। वे वहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।

Share This Article