Vehicle carrying EVM meets with Accident: EVM लेकर जा रही पोलिंग पार्टी का बोलेरो वाहन संख्या JH01AY 6780 मंगलवार को बारियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के NH22 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
आसन्न लोकसभा चुनाव के बाद चतरा संसदीय क्षेत्र के महुआडांड़ पोलिंग पार्टी EVM को लेकर चतरा ब्रजगृह में जमा कराने जा रही थी।
इस संबंध में बोलेरो वाहन चालक मुन्ना उरांव ने बताया कि महुआडांड़ गढ़बुढ़नी से EVM को लेकर जा रहा थे।
इसी दौरान अचानक वाहन का पिछला टायर फट गया ,जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाली के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वाहन घटना में EVM के साथ सेक्टर Magistrate व एक ASI सहित चालक बाल बाल बच गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजा दिलावर सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व EVM को सुरक्षा देते हुए चतरा बज्रगृह (Chatra Bajgruha) भेजवाया। वहीं पुलिस दुर्घनाग्रस्त वाहन को थाना ले आई।