झारखंड

विद्युत रंजन षाडंगी होंगे झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी है।

Jharkhand High Court New Chief Justice : उड़ीसा हाईकोर्ट (Odisha High Court) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) विद्युत रंजन षाडंगी (Vidyut Ranjan Shadangi) झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस होंगे।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी है।

झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस S चंद्रशेखर (S. Chandra Shekhar) का ट्रांस्फर (Transfer) राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) किया गया है।

Supreme Court के चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस पर राष्ट्रपति (President) की मुहर लग चुकी है।

20 जुलाई को रिटायर होंगे षाड़ंगी

जस्टिस षाडंगी इसी साल 20 जुलाई को सेवानिवृत्त (Retire) होने वाले हैं। हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 28 दिसंबर, 2023 से खाली था।

जस्टिस एस चन्द्रशेखर तब से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker