कुएं में गिरकर डूबने से लड़की की मौत

Central Desk
1 Min Read

Khunti News: रनिया थानांतर्गत (Rania Police Station) ग्राम भीमा टोली तोकेन निवासी साधु लोहरा की पुत्री रीना कुमारी (18) की अपने घर के समीप स्थित कुएं में गिरकर डूबने से मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार रीना गुरुवार शाम अपने घर के समीप स्थित कुएं पर पानी भरने गई थी, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर स्वजन उसे ढूंढने निकले।

खोजबीन के दौरान जब रीना का कहीं कुछ पता नहीं चला, तब कुएं में जाकर देखा गया, तो कुएं के अंदर से उसका शव बरामद हुआ। बाद में इसकी सूचना रनिया थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह रनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव का Sadar Hospital में Postmortem कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि पानी भरने के दौरान वह कुएं में गिर गई होगी और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में रनिया थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article