दीवार गिरने से महिला की मौत

सरिया थाना इलाके के ग्राम लुतीयानो में शनिवार को मिट्टी की दिवार गिरने से मीना देवी (40) की मौत (Death) हो गई। बताया गया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।

Digital Desk
1 Min Read

Woman dies due to wall Collapse : सरिया थाना इलाके के ग्राम लुतीयानो में शनिवार को मिट्टी की दिवार गिरने से मीना देवी (40) की मौत (Death) हो गई। बताया गया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।

इस बीच दीवार गिरने की घटना उस समय जब घर के अन्य सदस्य सो रहे थे और महिला शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी।

सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो घटनास्थल पर पहुंचे और उपायुक्त गिरिडीह (Deputy Commissioner Giridih) एवं सरिया BDO से फोन पर वार्ता कर आपदा राहत से मिलने वाली मुआवजा की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

Share This Article