सत्संग के लिए बोकारो से यूपी जा रहे थे गांव के लोग, रास्ते में गाड़ी पलटने से 13 घायल

गिरिडीह जिले में निमियाघाट थानांतर्गत रांगामाटी के समीप NH-19 पर शुक्रवार की देर रात एक Tata Magic सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Central Desk
1 Min Read

Giridih Road Accident : गिरिडीह जिले में निमियाघाट थानांतर्गत रांगामाटी के समीप NH-19 पर शुक्रवार की देर रात एक Tata Magic सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार 13 लोग घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए SNMMCH धनबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के चास से लोग टाटा मैजिक वाहन पर सवार होकर सत्संग में भाग लेने UP के बलिया जा रहे थे। इसी दौरान रांगामाटी के समीप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना पाकर निमियाघाट और डुमरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Share This Article