गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के जंगरीडीह गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर आपस में हिंसक झड़प हुई।
इसमें प्रथम पक्ष के बालेश्वर यादव गंभीर रूप से हुए घायल हो गए।
बालेश्वर यादव के पत्नी बिजया देवी ने बताया घर के निकट जीवलाल महतो का खेत है,वह खेत में घोरान का घेराव करने आया।
अपना जमीन में घोरान न घोर के मेरे जमीन में जबरदस्ती घेराव कर रहे थे।
इसी के बीच मेरे पति बालेश्वर यादव ने कहा कि मेरे जमीन में आप लोग क्यों घेराव कर रहे हैं।
इतना कह कर अपने घर के आंगन में बैठ गए।
इसी बीच मेरे घर में जबरदस्ती घुस के जीवलाल महतो, गुज़र महतो, दिलीप वर्मा, शम्बू वर्मा, प्रमिला देवी, मिना देवी, जीवलाल महतो के दो बहु सहित उनके पूरे परिवार ने कुल्हाड़ी-कुदाल आदि लेकर वार करने लगे।
मेरे पति को घायल कर के बेहोश कर दिया तथा मुझे और मेरी बहू को भी बेहरमी से पीटा।
इसी बीच ग्रामीणों ने नवडीहा पुलिस को खबर किया। नवडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने बालेश्वर यादव को गंभीर स्थिति देख जमुआ रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया और घायल को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया।
इधर घटना में दूसरे पक्ष के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।