धनबाद में गुटखा थूकने को लेकर हिंसक झड़प, चार घायल, एक की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Violence in Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के चिरकुंडा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शुक्रवार की रात यहां गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

घटना चिरकुंडा ऊपर बाजार स्थित संदीप PCO के पास की है।

इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों के मुताबिक, एक घायल की स्थिति बेहद गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है।

PCO संचालक ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के बाद PCO संचालक संदीप ने चिरकुंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी-सी बात को लेकर हुआ विवाद हिंसा (Violence) में बदल गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share This Article