14 गौवंशीय पशुओं के साथ ट्रक चालक व खलासी गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त

पलामू जिले के विश्रामपुर थाना (Vishrampur Police station) पुलिस ने ब्रहमोरिया मोड़ के पास से 14 गौवंशीय पशुओं के साथ ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।

Digital Desk
1 Min Read

Truck Driver and Assistant Arrested along with 14 Cattle : पलामू जिले के विश्रामपुर थाना (Vishrampur Police station) पुलिस ने ब्रहमोरिया मोड़ के पास से 14 गौवंशीय पशुओं के साथ ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में एक गाय व 13 बैल थे। गिरफ्तार आरोपियों में पाटन थानांतर्गत हुरूहसा गांव निवासी Truck चालक इस्लाम अंसारी व गढ़वा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी मुर्शीद खान शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चेकिंग अभियान (Police Checking campaign) चला रही थी। इसी दौरान गढ़वा की ओर से पड़वा मोड़ की तरफ आता एक ट्रक दिखा। जिसकी जांच करने पर गोवंशीय पशु मिला।

विश्रामपुर थाना पुलिस ने झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम-2005 व 11 पशुओं के प्रति निवारण अधिनियम-1960 अन्तर्गत कांड सं। 36/2024 दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापामारी दल में विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे व पुअनि प्रदीप शर्मा समेत पुलिस जवान शामिल थे।

Share This Article