Ranchi Voters Welcomed with Drums at Polling Station: रांची के सर्ड स्थित मतदान केंद्र (Polling Booth) में वोटरों का स्वागत माला पहनकर किया गया। साथ ही ढोल बाजे के साथ वोटरों को उनके बूथ तक ले जाया गया।
वोटिंग से पहले इस तरह का स्वागत देखकर Voters भी उत्साहित नजर आए।बूथ के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी थी। सभी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
इस दौरान दिव्यांग मतदाता को भी व्हीलचेयर से मतदान कर्मी बूथ के अंदर ले गए और वोटिंग कराया। वहीं बूथ पर Selfie Point पर मतदाताओं की फोटो खींचने के लिए भीड़ लगी देखी गयी।