रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को है वोटिंग, हर स्तर पर अलर्ट मोड में पुलिस, सुरक्षा को लेकर…

Central Desk
1 Min Read

Voting is on May 25 in Ranchi Lok Sabha : रांची लोकसभा क्षेत्र ( Ranchi Lok Sabha) में 25 मई को Voting होनी है। इसके लिए पुलिस हर स्तर पर पूरी तरह Alert Mode में है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान विभिन्न राज्यों की 32 कंपनियां पुलिस फोर्स की लगाई जाएंगी। कई कंपनियों की पुलिस रांची पहुंच चुकी है।

SSP खुद कर रहे सुरक्षा की मॉनिटरिंग

सुरक्षा व्यवस्था की पूरी मॉनिटरिंग रांची SSP Chandan Kumar Sinha खुद कर रहे हैं। जिले के कई मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी या फिर वीडियोग्राफी की जाएगी।

मतदान केंद्रों से सौ मीटर की दूरी पर किसी भी प्रत्याशी को प्रचार करने और जमावड़ा लगाने पर रोक लगा है। सभी थानेदारों को सघन चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाने का निर्देश दिया गया है। थानेदारों से यह भी कहा गया है कि वे दागियों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजें।

Share This Article