Voting Percentage Update: मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है और लोगों से वोट की अपील की है. झारखंड में छठे चरण का मतदान हो रहा है.
इस चरण में धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और रांची लोकसभा सीट (Ranchi Lok Sabha seat) के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चारों सीटों पर 42,06,926 मतदाता कुल 93 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
सुबह 11 बजे तक धनबाद में 26.06 प्रतिशत, गिरिडीह में 29.00 प्रतिशत, जमशेदपुर में 28.45 प्रतिशत और रांची में 28.06 प्रतिशत वोटिंग हुई. सुबह 11 बजे तक राज्य के इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35.16 प्रतिशत Voting हुई.
वहीं सबसे कम मतदान 23.30 प्रतिशत बोकारो विधानसभा क्षेत्र का रहा. 24.02 प्रतिशत वोटिंग धनबाद विधानसभा (Dhanbad Assembly) सीट पर हुई. रांची शहर का भी हाल धनबाद की तरह ही है, वहां भी 24.64 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
सुबह 9 बजे तक धनबाद में 11.75, गिरिडीह में 12.91, जमशेदपुर में 10.05 और रांची में 12.19 प्रतिशत वोटिंग हुई.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि मॉक पोल के दौरान EVM में आई तकनीकी खराबी की वजह से 54 बैलेट यूनिट, 31 कंट्रोल यूनिट और 55 VVPAT बदले गए हैं.
उन्होंने कहा कि धनबाद में 12 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 11 वीवीपैट बदले गए हैं. गिरिडीह में 18 बैलेट यूनिट, 04 कंट्रोल यूनिट और 14 वीवीपैट बदले गए हैं. वहीं, जमशेदपुर में 08 बैलट यूनिट, 7 कंट्रोल यूनिट और 14 VVPAT बदले गए हैं जबकि रांची में 16 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 16 VVPAT बदले गए हैं.
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध
छठे चरण में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
हालांकि कई बूथों पर शेड की समुचित व्यवस्था नहीं होने और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष तैयारी नहीं किए जाने की शिकायत आयोग तक आई है. आयोग तक आ रही शिकायत का निष्पादन करने का आश्वासन अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने दी है.