Water Filled pit took the life of first Class Student : मांडर के हुहूटोली पंचायत (Huhutoli Panchayat) में बुधवार शाम को एक दुखद घटना घटी। मजदूर रमेश उरांव का छह वर्षीय इकलौता बेटा नितेश उरांव पानी भरे गड्ढे में डूबकर अपनी जान गंवा बैठा।
घटना लगभग चार बजे की है, जब नितेश गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते नितेश उस गड्ढे में गिर गया, जो पानी जमा करने के लिए खोदा गया था। नितेश को डूबते देख बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
लोगों ने नितेश को गड्ढे से निकालकर प्राथमिक उपचार (First Aid) के लिए रेफरल अस्पताल मांडर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही नितेश ने दम तोड़ दिया। नितेश गांव के सरकारी स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था, और उसके पिता रमेश उरांव भट्ठे में मजदूरी करते हैं। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।