Weapon recovered in ATS raid in Lohardaga: आंतकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के स्लीपर से जु़ड़े होने के सूचना के बाद गुरुवार को ATS झारखंड की टीम ने कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो पंचायत के कौवाखाप गांव (Kauwakhap Village) में मुस्लिम अंसारी के पुत्र अलताफ अंसारी के मकान पर छापामारी (Raid) करते हुए दो हथियार तथा एक एयर गन बरामद किया है। अलताफ अंसारी फरार बताया जा रहा है।
ATS की टीम ने हथियार तथा कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद करते हुए रांची निकल गई है। ATS को टीम कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।इधर इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।