लातेहार में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, पारा 45 डिग्री पर पहुंचा, 5 साल का टूटा रिकॉर्ड

Central Desk
1 Min Read

Weather Report: भीषण गर्मी के कारण लातेहार (Latehar) में लोगों का हाल बेहाल है। पर 45 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचाने के बाद मंगलवार का दिन इस साल का सबसे गर्म रहा।

वास्तव में पिछले 5 साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभिग (Different Weather Conditions) के अनुसार, 2019 में पिछली बार लातेहार जिला का पारा 45 डिग्री सिल्सयस तक पहुंचा था।

साप्ताहिक हाट में पहुंचे कम लोग

Latehar में मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगता है। सामान्य रूप से इसमें लोगों की खूब भीड़ होती है। लेकिन, गर्मी के कारण आज हाट में बहुत कम लोग आए।

खरीदारों और विक्रेताओं दोनों की संख्या कम रही। सड़कें और गलियां भी वीरान दिखीं। नदियों और अन्य जलस्रोतों का गर्मी के कारण जलस्तर बहुत कम हो गया है। यहां की औरंगा नदी लगभग सूख गई है।

Share This Article