IED Blast in Jungle : पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल में नक्सलियों (Naxalites) द्वारा बिछाए गए IED विस्फोटक की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की मौत (Death) हो गई। घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची लकड़ी चुनने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान उसका पैर IED पर पड़ गया, जिसके चलते जोरदार विस्फोट हुआ।
विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
घटना तिरिल्पोंसी और थोलकोबाद सीमा क्षेत्र के रादापोड़ा जंगल में हुई है, जो नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है।