Homeझारखंडकुल्हाड़ी से महिला को घायल करने वाले आरोपियों को सुनाई गई सजा

कुल्हाड़ी से महिला को घायल करने वाले आरोपियों को सुनाई गई सजा

Published on

spot_img

Injured the Woman with an Axe : महिला को कुल्हाड़ी (Axe) से मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अदालत ने दो दोषियों को तीन साल सश्रम कारावास (Rigorous Imprisonment) की सजा सुनाई साथ ही 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।

जुर्माना की राशि नहीं देने पर चार माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। आरोपियों में 27 वर्षीय सिकंदर राणा, पिता- प्रयाग राणा और 55 वर्षीय खूबी राणा, पिता- प्रयाग राणा, बेहराडीह, डोमचांच, कोडरमा शामिल हैं।

मामले में कोर्ट ने किशोरी देवी, सुमंती देवी को साक्षय के अभाव में रिहा कर दिया। मामला साल 2016 का है। इसे लेकर डोमचांच थाना कांड में मामला दर्ज किया गया था।

अभियोजन का संचालन लोक अभियोजक PP एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी पांच गवाहों का परीक्षण कराया गया। लोक अभियोजक PP एंजेलिना वारला (PP Angelina Warla) ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया।

जबकि बचाव पक्ष से अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। Court ने सभी गवाहों और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अभियुक्तों को दोषी पाते हुए सजा तय किया और जुर्माना लगाया।

क्या है पूरा मामला?

मालती देवी ने थाना को आवेदन देकर कहा था कि 19 दिसंबर 2016 की सुबह 6.30 बजे घर के दरवाजे पर मैं आग ताप रही थी। इस बीच सिकंदर राणा, खुशी राणा, किशोरी देवी, सुमंती देवी पहुंचे।

सिकंदर अपने चादर के अंदर कुल्हाड़ी छुपाए हुए था। आते ही मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से मार दिया। इससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि खुशी राणा, किशोरी देवी और सुमंती देवी ने लात, घुसों और डंडे से मेरे उपर प्रहार किया। गंभीर चोट लगने के कारण में बेहोश हो गई।

Hospital ले जाकर इलाज कराने के बाद होश आया। पुलिस को दिए आवेदन में पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

spot_img

Latest articles

25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो...

रांची के सिरमटोली चौक तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का 6 पिलर लगभग रेडी

Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा...

छठ पूजा में रांची-पटना ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का संकट, वेटिंग लिस्ट लंबी

India Railway News: छठ पूजा के लिए बिहार जाने वालों की मुसीबत बढ़ गई...

खबरें और भी हैं...

25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बाकी है, तो...

रांची के सिरमटोली चौक तक कनेक्टिंग फ्लाइओवर का 6 पिलर लगभग रेडी

Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा...