लोहरदगा में पत्नी की गला दबाकर की हत्या, हिरासत में पति

लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र के कोकर पुरनाडीह गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। Police ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

Digital Desk
1 Min Read

Wife strangled to death in Lohardaga : लोहरदगा कुडू थाना क्षेत्र के कोकर पुरनाडीह गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। Police ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि कुडू थाना क्षेत्र के कोकर पुरनाडीह गांव (Purnadih village) निवासी सुखराम उरांव व उसकी पत्नी संपत्ति देवी (35) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

इसके बाद कथित तौर पर सुखराम ने पत्नी संपत्ति देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह संपत्ति देवी को मृत पाया गया। सूचना पर पहुंची Kudu Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच व आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article