Wild elephants created havoc in Pirtand block : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड (Pirtand Block) में जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। गुरुवार की रात भी जंगली हाथियों (Wild Elephants) के झुंड ने तुईयो पंचायत के गरडीह गांव में खूब तबाही मचाई।
25 से 30 हाथियों के झुंड ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया साथ ही घर मे रखे अनाजों को भी नष्ट कर दिया। रात भर उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड तड़के सुबह वापस कुड़को जंगल में चला गया। वहीं जंगल में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है। झुंड में 25 से 30 हाथी हैं।
हाथियों ने गांव के सावना हेंब्रम, मंझला हेंब्रम, एतवारी किस्कु व रमेश हेंब्रम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जंगल में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।