आपसी विवाद में महिला ने पति पर किया जानलेवा हमला, चाकू से रेता गला

दुमका जिले के मसलिया थानांतर्गत मुर्गी मोड़ के समीप धावाडंगाल गांव (Dhadangal village) की आंगनबाड़ी सेविका तबस्सुम नुरी ने आपसी विवाद में अपने पति अनवर अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया।

Digital Desk
2 Min Read

Woman Attacked Her Husband Fatally During a Dispute : दुमका जिले के मसलिया थानांतर्गत मुर्गी मोड़ के समीप धावाडंगाल गांव (Dhadangal village) की आंगनबाड़ी सेविका तबस्सुम नुरी ने आपसी विवाद में अपने पति अनवर अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया।

महिला ने अपने पति के गले पर चाकू से दो बार वार कर दिया। अनवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital) में अनवर को भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महिला नहीं चाहती है ससूराल में रहना

मिली जानकारी के अनुसार अनवर पैसा कमाने के लिए हैदराबाद चला गया था। इस दौरान तबस्सुम अपने मायके में ही रह रही थी। पांच दिन पहले अनवर अपने घर धावाडंगाल लौटा तो चिकनगुनिया हो गया। शुक्रवार को पत्नी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन नहीं गया।

मां रुखसाना बीबी ने बताया कि दोपहर को बेटा बहू से मिलने के लिए गया। इसी दौरान बहू ने गर्दन पर चाकू से दो बार हमला कर घायल कर दिया। शादी के बाद बहू कभी ससुराल में नहीं रही। वह उन लोगों के साथ रहना नहीं चाहती थी।

अस्पताल में घायल अनवर की देखभाल कर रहे भाई शमशेर अंसारी ने बताया कि भाभी ने भैया को अपने घर बुलाया और कहा कि आप आंख बंद कीजिए कुछ खिलाना है। भैया ने जैसे ही आंख बंद किया वह उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। शमशेर ने बताया कि भाभी नहीं चाहती है कि भैया हम लोगों के साथ रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article