गिरिडीह: तिसरी थाना क्षेत्र के खरखरी पंचायत के किशुटांड गांव में गुरुवार को विवाहिता रीमा देवी (25) ने पारिवारिक विवाद में घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका रीमा के पिता एतवारी यादव व स्वजन पहुंच कर ससुराल वाले पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है।
घटना स्थल पहुंच कर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ,एसआइ साधन कुमार सहित कई पुलिस बल पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर थाना ले गई। पुलिस ने मृतका के पति पवन को भी हिरासत में ले लिया है।