रांची में महिला ने की खुदकुशी

रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित Blue Pound में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को Police मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला।

Digital Desk
1 Min Read

Woman Committed Suicide in Ranchi: रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित Blue Pound में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को Police मौके पर पहुंची और शव को खदान से बाहर निकाला।

मृतक की पहचान पायल सिंह के रूप में की गई है। वह Bridgford School की कर्मचारी थी।

ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Share This Article