Woman Dies during Treatment in RIMS: रांची के ओरमांझी के हरचंडा गांव की बुजुर्ग महिला ललिता उरांव की मौत के बाद सैकड़ों आदिवासियों ने ओरमांझी थाने का शुक्रवार को घेराव किया।
मृतका के पति सिकंदर उरांव ने बताया कि गोतिया में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद (Controversy) चल रहा था। जमीन पर धारा 144 लागू था। इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत पर काम करना शुरू कर दिया। पहला पक्ष विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने जमकर मारपीट की।
लाठी-डंडा से महिला पर हमला किया। इससे ललिता के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसका RIMS चल रहा था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसकी परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो गुस्साये लोग थाना पहुंचे। लोगों ने थाना परिसर को घेर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं मामले में दूसरी ओर करण करकेट्टा ने SSP , ग्रामीण एसपी और सिटी SP को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। साथ ही बंसत करमाली सहित अन्य छह नामदर्ज पर अवैध रुप से जमीन कब्जा करने और मारपीट कर हत्या करने का भी आरोप लगाया है।