कोडरमा में हुए सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: नवलसाही थाना अंतर्गत मारुति चौक के पास टैंकर और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया।

रकीबा खातून (30) और उसके पति सरफराज अंसारी (35) ग्राम बुधवाटांड दोनों मोटरसाइकिल से तिलैया डॉक्टर के पास दिखाने के लिए जा रहे थे।

नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास ओवरटेक करने में टैकर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सरफराज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की मदद से घायल को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज चल रहा है।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, वहीं गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article