पिकअप वैन की चपेट में आई महिला, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

थाना क्षेत्र के सोंस महावीर मंदिर (Sons Mahavir Temple) के सामने सड़क पार कर रही महिला पिकअप वैन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

Central Desk
1 Min Read

Woman Hit by Pickup Van: थाना क्षेत्र के सोंस महावीर मंदिर (Sons Mahavir Temple) के सामने सड़क पार कर रही महिला पिकअप वैन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे घटी।

घायल महिला की पहचान मुन्नी देवी के रूप में की गई, जो सोंस निवासी अनिल लोहरा की मां हैं। घटना के तुरंत बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए CHC चान्हो ले जाया गया।

चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे RIMS रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पिकअप वैन के चालक की तलाश की जा रही है।

Share This Article