गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो के बसगोहरा गांव के बाराटील्हा में गुरुवार की रात्रि डायन बिसाही के शक में एक व्यक्ति ने एक महिला की टांगी से मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई व आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
बताया जाता है कि आरोपी बाराटिल्हा निवासी नायके मांझी की 9 वर्षीय पुत्री ललीता कुमारी दो वर्षों से बीमार थी।
गुरुवार को जब उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी तो उसे इलाज के लिए परिजन बाहर ले जा रहे थे परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
परिजन ललीता का शव लेकर घर लौट गए।शव देखने और परिवार को सांत्वना देने आस-पड़ोस के लोग पहुंचे।
इसी दौरान पड़ोसी छोटू मांझी की पत्नी संजोनी देवी भी शव देखने वहां आयी।
बताया जाता है कि संजोनी को देखते ही नायके मांझी भड़क गया और उसकी डायन बिसाही के कारण पुत्री की मौत का आरोप लगाते हुए उस टांगी से हमला कर दिया।
सर पर टांगी से प्रहार होने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
महिला की मौत होते ही आरोपी अपनी पुत्री का शव छोड़कर अपने एक पुत्र और पत्नी के साथ फरार हो गया।
बताया जाता है कि इस घटना से शव देखने आये ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।ग्रामीण उसके घर से भाग खड़ा हुए।
सूचना पर देर रात को ही पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई थी।
थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस बल के साथ शुक्रवार को भी घटनास्थल पहुंची व घटना स्थल का मुआयना कर लोगों से इसकी जानकारी प्राप्त की